क्राईम स्टोरी न्यूज़ पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्र नेताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय की समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्थानीय प्रशासन व पुलिस पर दबाव बनाकर छात्रों के आंदोलन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।बुधवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्र नेताओं ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत, आयुष मियां ने डीएम को बताया कि वे पिछले लंबे समय से सीयूईटी परीक्षा के बाद प्रदेश के छात्रों को प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी आरक्षण देने, कुलपति के कार्यकाल में हुई शिक्षकों की नियुक्ति की सीबीआई जांच करने, विश्वविद्यालय में पूर्व से अध्यनरत छात्रों हेतु पीजी में 5फीसदी की मांग की जा रही है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि इन समस्याओं को लेकर छात्रनेताओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है लेकिन विवि प्रशासन स्थानीय प्रशासन व स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाकर छात्रों के आंदोलन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मामले को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने डीएम से एक कमेटी केंदीय मंत्रालय एवं यूजीसी को भेजने की मांग उठाई है। कहा कि छात्रों की समस्याओं के हल के लिए चल रहे शांतिपूर्वक आंदोलन को तोड़ने का प्रयास किए जाने पर छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।