क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक से चाकू बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश चंद्र तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। तभी तारकनाथ मंदिर के पास संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर संदिग्ध भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपांकर प्रमाणिक निवासी सुरेन्द्रनगर बताया। युवक के पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया।