क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। रुड़की मंगलौर गंगनहर बाईपास पर दो कारों की आमने सामने की टक्कर में महिला व एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हुए हैं ओके पर पहुंची मंगलौर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से रुड़की अस्पताल भिजवाया। मौके पर मौजूद घायल व्यक्ति संजीव धीमान के पुत्र ने बताया कि वह ऋषिकेश के रहने वाले हैं और वह अपनी ऑल्टो कार UK07Y 7061 से मंगलौर की ओर जा रहे थे। गाड़ी को उनके पिता संजीव धीमान चला रहे थे अचानक से उनकी गाड़ी नियंत्रित हो गई और सामने से आ रही स्कॉर्पियो UK17D7786 से टकरा गई जिससे दोनों गाड़ी पूरी तरह अक्षितिग्रस्त हो गई। ऑटो कार में सवार संजीव धीमान व एक महिला और एक बच्ची को गंभीर चोटें आई है। और अन्य दो को मामूली चोटे आई है। स्कार्पियो चालक संदीप ने बताया कि वह सढोली, मंगलौर से अपनी बहन और भानजी के साथ ऋषिकेश जा रहे थे। जबकि सड़क दुर्घटना में दोनों पक्षों में से किसी प्रकार का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुड़की में उपचार के लिए भिजवा दिया है और मौके से दोनों गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।