क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। चुड़ियाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव जीआरपी के सपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ी की चपेट में आने से 36 वर्षीय अजय कुमार निवासी चुड़ियाला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीआरपी पुलिस के सपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मृतक के शव को जीआरपी के सपुर्द कर दिया गया है।