क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार मानसिंह। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मुख्य सेवक के रूप में 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हरिद्वार पहुॅचकर हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में मां गंगा की पूजा अर्चना करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की इसके साथ ही हरि की नगरी हरिद्वार में आने आले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण करने की भी मां गंगे से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरकी पौड़ी पर आयोजित नदी उत्सव कार्यक्रम में कहा कि नदियां केवल जल स्त्रोत मात्र नहीं हैं, बल्कि प्राचीन काल से ही सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक प्रगति का आधा स्तम्भ रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भी नदियों का संरक्षण एवं संवर्धन बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी नदियों की स्वच्छता एवं निर्मल बनाए रखने के लिए मां के समान नदियों का सम्मान करे और नदियों को स्वच्छ एव निर्मल बनाए रखें। इस अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी श्रद्धालुओं द्वारा दोनो हाथ उठाकर मां के समान नदियों का सम्मान करने तथा भविष्य में कभी भी नदियों को दूषित न करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के हरकी पौड़ी पहुॅचने पर उनका भव्य स्वागत किया। मां गंगा का पूजन कार्य पूरे विधि विधान के साथ आचार्य अमित शास्त्री द्वारा किया गया । इस दौरान पूर्व सासंद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी,विधायक मदन कौशिक,आदेश चौहान, उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनय रुहेला,सचिव उज्ज्वल पंडित, शैलेश गौतम,धीरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज झा,मंत्री विकास प्रधान, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा साहित भरी संख्या में श्रद्धालु एवं अन्य अधिकारी  व कर्मचारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!