क्राईम स्टोरी न्यूज़ कोटद्वार। प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम मथगांव की एक महिला ने अभूतपूर्व साहस दिखाते हुए भालू के हमले से न केवल खुद को बचाया, बल्कि जानवर को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। घटना बुधवार को उस समय घटी जब अंजली नेगी (26 वर्ष) गांव की एक अन्य महिला के साथ जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थीं। घटना के दौरान जब अंजली जंगल में दरांती से घास काट रही थीं, तभी झाड़ियों से अचानक एक भालू निकल आया और उस पर हमला कर दिया। भालू के अप्रत्याशित आक्रमण से अंजली घबराई नहीं। उन्होंने दरांती से भालू पर जवाबी वार करना शुरू कर दिया। हमले के दौरान भालू ने अंजली के सिर पर पंजा मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनके सिर से खून बहने लगा। इसके बावजूद भी अंजली ने साहस दिखाते हुए भालू पर प्रहार जारी रखा। अंततः भालू डरकर जंगल की ओर भाग गया घटना के बाद अंजली मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। उनके साथ मौजूद महिला ने तुरंत गांव में जाकर लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से अंजली को गंभीर अवस्था में बेस चिकित्सालय, कोटद्वार लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बताया कि अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद वन विभाग और प्रशासन से जंगल में गश्त बढ़ाने और महिलाओं को जंगल जाने से पहले चेतावनी देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती हलचल से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!