क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। साइबर कैफे में हुई चोरी के मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि नंद विहार कॉलोनी गंगनहर निवासी विक्रांत ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम द्वारा पॉलिटेक्निक हॉस्टल ग्राउंड तिराहा से आरोपी देवीलाल निवासी सुनहरा गंगनहर और रोहित निवासी नई बस्ती श्याम नगर गंगनहर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया हैं। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।