क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। पुलिस ने 200 किलो संदिग्ध मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। खेड़ी शिकोहपुर गांव से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग संदिग्ध मांस लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते गाड़ी में भरा 200 किलो संदिग्ध मांस व काटने के उपकरणों के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने थाने लाकर मांस को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया हैं। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मांस के साथ पकड़े गए रहमान निवासी चिलकाना थाना चिलकाना जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लियागया है।