क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। जगजीतपुर की कॉलोनी में सोमवार देर रात को हाथी घुस आया। हाथी की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हाथी कॉलोनी में घुसा और गली से होता हुआ बाहर की तरफ निकल गया। हाथी के पीछे कुत्ते भी भागते नजर आए। हाथी आने से जगजीतपुर में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में हाथियों को आने से रोकने के लिए वन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए। रेंजर दिनेश नौड़ियाल का कहना है कि हाथी को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। क्षेत्र में लगातार टीम गश्त कर रही है।