क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। राजधानी दून में नियो मेट्रो प्रोजेक्ट को जोर का झटका लगता दिख रहा है। करीब आठ साल में 90 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाने के बाद भी अधर में लटके प्रोजेक्ट के स्टेशन के लिए आवंटित की गई जमीन भी हाथ से निकलती दिख रही है। देहरादून में नियो मेट्रो परियोजना को एक और झटका लगा है। आईएसबीटी के पास स्टेशन के लिए आवंटित भूमि पर अब पार्क बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। झबरेड़ा पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पार्क निर्माण की मांग की है जबकि मेट्रो रेल कार्पोरेशन इस बात से अनजान है। परियोजना की लागत भी बढ़कर 2303 करोड़ रुपये हो गई है।