क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडमिशन की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। विवि परिसर में संचालित पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए सीयूईटी और समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता नहीं होगी। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि एमए योग प्रथम वर्ष को छोड़कर जिन पाठ्यक्रम में सीटें खाली हैं, उन सभी में छात्रों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीधे एडमिशन दिया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर भी एडमिशन से संबंधित जानकारी अपलोड की गई है। कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में व्यासायिक के साथ ही परंपरागत पाठ्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। अंतिम तिथि 31 अगस्त के बाद छात्र-छात्राओं के एडमिशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।