क्राईम स्टोरी न्यूज़ नैनीताल। डीएसबी परिसर की एक छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर हैकर ने उसके दोस्तों को मैसेज कर किसी योजना में रुपये लगाने को कहा। छात्रा ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मल्लीताल की प्रियांसी ने बताया कि इंस्टाग्राम आईडी के मैसेंजर में आए एक लिंक को खोला गया। जिसके बाद आईडी हैक हो गई। इसके बाद पता चला हैकर उसकी आईडी से दोस्तों को मैसेज कर किसी योजना में रुपये लगाने को कह रहा है। इस पर तत्काल दोस्तों के बीच बात हुई और आईडी हैक होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शिकायत साइबर सेल को भेज दी गई है।