क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रायसी भोगपुर मार्ग पर महाराजपुर कला गांव के सत्संग भवन के पास एक बाइक गिरी हुई है। वहीं पर पानी भरे गड्ढे में एक युवक मृत पड़ा है। जानकारी मिलने पर लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह, रायसी चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट, सिपाही मदनपाल व प्रभाकर थपियाल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकलकर शिनाख्त कराई। पता चला कि मृतक आदित्य उर्फ दीपक पुत्र ओमप्रकाश रायसी क्षेत्र के डूंगरपुर टांक का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर सीओ मनोज ठाकुर का कहना है कि युवक के पास ही एक मृत गाय भी पड़ी थी। गाय के पोस्टमार्टम में उसकी पसली टूटी मिली है। युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। प्रथम दृष्टया बाइक के गाय से टकराकर हुए हादसे का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलने पर आगे की कारवाई की जाएगी।