क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। अवैध खनन सामग्री से लदे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर पुलिस ने तीनों के चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । रायसी चौकी प्रभारी एसआई प्रवीण बिष्ट ने शुक्रवार रात सिपाही गोविंद और अनिल चौहान और भिक्कमपुर चौकी के चेतक पुलिसकर्मी गंगा और बलविंदर सिंह के साथ जसपुर रणजीतपुर के पास छापा मारकर गंगा में अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली पकड़े। पुलिस ने इनके चालक रिजवान निवासी भिक्कमपुर, ब्रजपाल और यशपाल निवासी रामपुर रायघटी को भी हिरासत में लिया था। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तीनो पर उप खनिज की चोरी करने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।