क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। लंढौरा में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेज दिया है। खेमपुर थिथौला निवासी 32 वर्षीय इरशाद पुत्र मोहब्बत शुक्रवार देर रात को बाइक से घर लौट रहा था। जब युवक रुड़की-लक्सर मार्ग पर स्थित गन्ना कोल्हू के पास पहुंचा। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन मौके पर छोड़ फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।