रुडकी। पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को भी बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग का अपहरण हो गया था। परिजनों ने थाना झबरेड़ा में तहरीर देकर केस दर्ज कराया था। अपहरणकर्ता को पकड़ने के लिए सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद ली गई थी। सलमान पुत्र नसीम भलस्वागज को रुड़की क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार, एसआई डिंपल जोशी, कांस्टेबल नूर हसन और वीरेंद्र तोमर शामिल रहे।