क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। तमंचे के बल पर कस्बे में शराब का ठेका लूटने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। बदमाश अपने साथ लूटपाट कर हजारों की रकम और शराब की पेटी लेकर बाइक से भाग गए। लूट की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की। तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नाथूखेड़ी के बाहर शराब का ठेका है। सोमवार की देर शाम शराब का ठेका तो बंद हो चुका था लेकिन बराबर में कैंटीन खुली थी। सेल्समैन प्रदीप कुमार ने बताया कि तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे थे। वह सीधे कैंटीन में चले गए, जहां कैंटीन संचालक सतपाल की कनपटी पर तमंचा तान दिया। आंतकित कर तीन हजार रुपये लूट लिए। उसके बाद बदमाशों ने कैंटीन संचालक से ठेके का दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही तीनों तमंचे लहराते हुए ठेके में घुस गए। तमंचे के बल पर वहां से करीब 45 हजार रुपये और एक शराब की पेटी लूटकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।