क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। महिला सफाई कर्मी ने सेना के जवान पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। इसके बाद महिला के समर्थन में सफाई कर्मचारी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने सेना के जवान पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कोतवाली प्रभारी ने किसी तरह लोगों को शांत किया।
नगर निगम की महिला सफाई कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मोहनपुरा से चांवमंडी जा रही थी। इस बीच सेना के एक जवान ने उसे रास्ते में रोक लिया और फोन नंबर मांगने लगा। इसका विरोध करने पर उसने अभद्रता की। सूचना मिलने पर बेटा मौके पर पहुंचा तो सेना के जवान ने दोनों से अभद्रता कर हाथापाई का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सफाई कर्मी मां-बेटे के साथ कोतवाली पहुंच गए उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।