क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। लक्सर से सटे वन क्षेत्र स्थित हजरत शाह मोहम्मद शाह उर्फ काठा पीर पर फिलहाल सालाना उर्स चल रहा है। उर्स पर लगे मेले में दूर दराज के लोग आ रहे हैं। मंगलवार को मजार के पास तैनात पुलिस को सात साल की एक बच्ची और चार साल का बच्चा लावारिस घूमते मिले। उन्हें मजार की अस्थायी चौकी लाकर पूछताछ की गई। लेकिन बच्चे अपने माता-पिता या गांव का नाम नहीं बता सके। इसके बाद पुलिस ने मजार की माइक से लोगों को दो बच्चे मिलने की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद दोनों के परिजन चौकी पहुंच गए। दरोगा लोकपाल परमार ने बताया कि बच्ची पास में अंबुवाला गांव की थी, जबकि बच्चा ऐथल बुजुर्ग गांव का था। पूरी जांच पड़ताल के बाद दोनों बच्चे उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिए गए हैं।