क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। पुलिस ने परचून का सामान चोरी करने के आरोपी को एक माह बाद गिरफ्तार किया है। चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को अमित कुमार निवासी रामपुर ने तहरीर देकर बताया था कि चार मई को परचून की दुकान से काफी सामान चोरी हो गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। दुकान से चावल के कट्टे, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बीड़ी के बंडल, सिगरेट की डिब्बी, साबुन और अन्य सामान चोरी हुआ था। पुलिस ने एक माह बाद चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।