क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सोलानी नदी शमशान घाट समिति के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक बारु सिंह चौहान को मामले की जांच सौंपी गई है। सिविल लाइंस कोतवाली के इमली रोड मोहल्ला सोत निवासी ठाकुर शिवमंगल सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोलानी नदी शमशान घाट समिति के पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल निवासी गीतांजलि विहार गणेशपुर ने समिति के लाखों रुपये गबन किए। बकाया राशि 31286 रुपये बताई जबकि 993378 समिति के खाते में जमा थी। हिसाब किताब मांगने पर टालमटोल करता रहा। मामला खुलकर सामने आया तो पूर्व अध्यक्ष ने जान से मारने की धमकी दी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि गबन के आरोप में कोर्ट के आदेश पर अमित अग्रवाल निवासी गीतांजलि विहार कोतवाली गंगनहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।