क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक उमेश कुमार उनकी ओर से कराए गए कार्यों का झूठा श्रेय ले रहे हैं। उन्होंने उमेश कुमार से इस्तीफे की मांग की। नहर पटरी कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता मे चैंपियन ने कहा कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र के मिलाप नगर और मोहनपुरा में जल निकासी के लिए नाला निर्माण का काम शुरू होने जा रहा है। इसका श्रेय विधायक उमेश कुमार की ओर से लिया जा रहा है। दावा किया कि नाला निर्माण की प्रक्रिया विधायक रहते उन्होंने शुरू कराई थी। काफी समय से वह जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं।