क्राईम स्टोरी न्यूज़ चमोली। जन शिक्षण संस्था गोपेश्वर द्वारा जिला मुख्यालय में जी 20 जन भागीदारी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। प्रोग्राम आफिसर प्रीति गुप्ता ने बताया कि 1 से 15 जून तक चमोली जिले में विभिन्न स्थानों में रैली निकालकर लोगों को एक पृथवी एक भविष्य एक समान थिम पर जागरूक किया जाएगा। जागरूकता रैली का शिक्षण संस्थान से प्रारंभ होकर मुख्यबाजार, पंजाब नैशनल बैंक, पोस्ट आफिस, पुलिस लाइन से होकर मुख्य बाजार में संपंन हुई। इस मौके पर रोशन कनियाल, हेमा फरस्वाण, कमला, रीना, प्रतिभा, आदि मौजूद रहे।