क्राईम स्टोरी न्यूज़ नई टिहरी। अंतराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर पुलिस लाइन चंबा में पुलिस परिवार व महिलाओं के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया। इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञ डा समरीन ने मासिक धर्म से जुड़ी तमाम जानकारियों को देते हुए इसमें बरतने वाली स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। इस दौरान पुलिस परिवारों ने भी डाक्टर से सवाल-जबाब कर तमाम जानकारियां हासिल की। डाक्टर ने मासिक धर्म के दौरान नियमित पैड का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस दौरान उपयोग होने वाली दवाओं को लेकर भी महिलाओं को जानकारी दी गई। इस मौके पर सीएचसी चंबा की महिला रोग विशेषज्ञ डा समरीन ने दर्जन भर से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य चेकअप कर उन्हें दवायें वितरित कर स्वास्थ्य सम्बंधी टिप्स दिये।