क्राईम स्टोरी न्यूज़ चमोली। फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान देशी विदेशी पर्यटकों के लिए गुरुवार सुबह 8:30 पर खुल गई है। पहले दिन 40 भारतीय मूल के पर्यटक घाटी में शेयर के लिए गए। वैली आफ फ्लावर के खुलने पर भ्यूंडार घाटी के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों को उम्मीद है कि घाटी के खुलने के बाद उनके रोजगार में वृद्धी होगी। डीएफओ बीबी मार्तोलिया ने बताया कि 1 जून को घाटी सभी प्रकार के पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। बताया कि इस वर्ष स्वदेशी पर्यटकों से 150 और विदेशी पर्यटकों से 600 रुपये शुल्क लिया जायेगा। बताया कि गत वर्ष 20547 स्वदेशी एवं 280 विदेशी पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे थे। जिससे वन प्रभाग को 3173400 रुपये की आमद हुई थी। कहा कि उम्मीद है कि इस वर्ष भी वन विभाग को पर्यटकों से अच्छी आमद होगी। डीएफओ मार्तोलिया ने बताया कि वेली के रास्ते में दो जगह पर भारी ग्लेशियर पसरे हुए हैं लेकिन वन विभाग ने इन दोनों ही जगह ग्लेशियर को काटकर रास्ता बना दिया है ताकि पर्यटक आसानी से आ जा सकें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!