क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। पछुवादून क्षेत्र में जंगली जानवर लगातार बढ़ रहे है उनके आतंक को लेकर अब वन विभाग के आला अधिकारी सक्रिय हुए हैं। बुधवार को अधिकारियों ने प्रभावित गांवों में जाकर ग्रामीणों से बात कर जंगली जानवरों के मूवमेंट की जानकारी ली। पछुवादून में बीते एक माह से जंगली जानवरों की दहशत छाई हुई है। गुलदार के साथ ही यहां हाथियों का झुंड भी बस्ती में आ रहा है। एक माह पूर्व सहसपुर के महमूद नगर में एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था, जबकि कुंजा गांव में हाथी ने हमला कर बुजुर्ग महिला को घायल किया था। बावजूद इसके वन विभाग के आला अधिकारी अपने कार्यालयों से बाहर नहीं निकल रहे थे। बुधवार को भूमि संरक्षण विभाग कालसी के डीएफओ ने प्रभावित गांवों में जाकर पीड़ितों से बात की। कुंजा गांव में हाथी के हमले से पीड़ित महिला का हालचाल जानने के साथ ही ग्रामीणों से हाथियों के मूवमेंट की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को जंगलों का रुख नहीं करने की सलाह भी दी। इसके बाद फतेहपुर, आसन पुल के पास गुलदार की आमद के बारे में जानकारी ली। तिमली वन प्रभाग के अधिकारियों को डीएफओ ने जंगली जानवरों के आबादी की ओर रुख करने वाले रास्तों पर गहरी खाई खोदने के निर्देश दिए। इस दौरान वन दरोगा संजीव कुमार दुबे, ममता, अनिल कुमार, श्रीपाल चौहान आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!