क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। एम्स में मेडिकल के एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को छात्र का शव आवास-विकास स्थित एक घर की तीसरी मंजिल में पंखे से लटका मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों को जानने के लिए जांच में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार को आवास-विकास निवासी राकेश शर्मा ने सूचना दी कि रण सिंह चौधरी के घर की तीसरी मंजिल पर एम्स में मेडिकल के छात्र ने फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस को छात्र का शव पंखे से लटका मिला। पूछताछ में छात्र की पहचान आदित्य (24) पुत्र जगमोहन उनियाल निवासी रोहिणी सेक्टर-15, दिल्ली के रूप में हुई। एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि आदित्य एम्स में एमपीएच का कोर्स करने आया था। शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया गया है। इस बाबत आदित्य के परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है। प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।