क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धर्मावाला-कुंजा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को धर्मावाला स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार आदूवाला निवासी दंपत्ति जयपाल सिंह और वेदी अपने तीन बच्चों के साथ कार से देहरादून जा रहे थे। धर्मावाला- कुंजा मार्ग पर कार अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे कार सवार पांचों लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी हरबर्टपुर पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग सभी घायलों को उपचार के लिए स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय धर्मावाला ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज सिंघल ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने से दुर्घटना हुई है। सभी घायलों को हल्की फुल्की चोंटे आई हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!