क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव गी-शहीदपुर निवासी निर्भय सैनी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोल कोठी के समीप मैसर्स होम्यो रेमेडीज के नाम से दवाई फैक्ट्री लगाई है। इसमें कुल चार पार्टनर हैं जिसमें से फर्म के एक भागीदार संतोष पांडे ने मार्च 2022 में फर्म से त्यागपत्र दे दिया। लेकिन त्यागपत्र देने से पूर्व उसने सोची समझी साजिश के तहत अपनी पत्नी हेमलता के साथ मिलकर मैसर्स होम्यो रेमेडीज नाम से दूसरी फर्म बनाई और उसका खाता खुलवाया। दवाइयों का पैसा संतोष कुमार पांडेय अपनी पत्नी के साथ मिलकर खोली गयी फर्जी फर्म के खाते में ट्रांसफर करता रहा। कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नामजद हेमलता और उनके पति संतोष कुमार पांडेय हाल निवासी गांधी आश्रम, भगवानपुर के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!