क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। करीब एक सप्ताह पूर्व गंगनहर में नहाते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया था। युवक का शव मोहम्मदपुर पावर हाउस झाल से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर चौकी क्षेत्र के नजरपुरा निवासी सुरेंद्र (40) गंगनहर में नहाते समय 24 मई को पानी के तेज बहाव में बह गया था। तलाश के बावजूद भी उसका कोई पता नहीं लगा। उसके भाई पंकज कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कराई लेकिन कोई पता नहीं लग पाया था। युवक का शव गंगनहर से बरामद हुआ है।