क्राईम स्टोरी न्यूज़ उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ विकासखंड के ग्राम बड़ी मणी में घास काटने के दौरान सुनीता को निवाला बनाने वाला गुलदार 14 दिन के भीतर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। रात में वह मृत कुत्ते को खाने के लालच में आकर लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग हरिद्वार ले जाकर गुलदार की प्रवृति का आकलन कर नेशनल पार्क में छोड़ेगा। मणी गांव के जंगल में बीते 13 मई को गुलदार ने शाम के वक्त 32 वर्षीय सुनीता देवी पर हमला बोल उसे मौत के घाट उतार दिया था। सुबह वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पदचिह्नों के आधार पर गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट और बड़ी मणी व कुराड़ा के जंगलों में पिंजरा लगाया गया था, जिसमें मृत कुत्ता रखा गया। धरासू रेंज अधिकारी नागेंद्र रावत ने बताया कि गुरुवार को रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और गुलदार को कब्जे में लिया गया।