क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। झबरेड़ा में अचानक सामान से भरे ट्रक में आग लग गई। सूचना पर फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सोमवार को लखनौता चौक के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मंगलौर-रुड़की से फायर कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। देखा कि ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ, मुर्गी का दाना व अन्य सामान भरा था। अग्निशमन कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। टीम में नजाकत अली, गयूर अली, विपिन सिंह तोमर, हरिश्चंद्र राणा, अजब सिंह, अब्दुल रहमान और अजय सिंह शामिल रहे।