क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। हरिद्वार क्षेत्र की एक युवती का रायसी क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार सुबह युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए हरिद्वार की ओर से आ रहे स्कूटी सवार एक युवक से लिफ्ट मांगकर सुल्तानपुर से होते हुए लक्सर जा रही थी। इसी दौरान सुल्तानपुर में युवती के एक रिश्तेदार ने उसे पहचान लिया। पीछा कर उसे पकड़ लिया। शोरगुल सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई और लिफ्ट देने वाले युवक को ही उसका प्रेमी समझकर लोग मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना पर सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे और युवक, युवती और उसके रिश्तेदार को चौकी ले गए। पूछताछ करने पर युवती ने अपनी मर्जी से प्रेमी से मिलने की बात स्वीकार की। बाद में, परिजनों को बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा लिफ्ट देने वाले युवक को छोड़ दिया।