क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग ने 25 मई को ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत करने की घोषणा की है। स्वागत की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन के रूप में उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। 25 मई से शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेन के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। लोग कम समय में दिल्ली का सफर तय कर सकेंगे। बैठक कर स्वागत के संबंध में सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गयी है। इस अवसर पर दुर्गेश खन्ना, विश्वास सक्सेना, डॉ. पवन, रामदेव मौर्य, राजेंद्र कुमार मौर्य, विक्रम सिंह, सचिन अरोरा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।