क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। भगवानपुर में कांग्रेस विधायक के कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जीत मिलने पर खुशी मनाई। कांग्रेसियों ने कहा कि यह जनादेश बताता है कि जनता भाजपा की नीतियों को नकार रही है। रविवार को कांग्रेस कैंप कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्र हुए। कर्नाटक में बड़े बहुमत से हुई जीत के बाद ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। विधायक ममता राकेश ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करना चाहिए।