रुड़की। कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी बबिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब दो माह पूर्व उसका 26 वर्षीय भाई सोमपाल उर्फ कल्लू घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। लापता युवक की दो महीनों तक तलाश की गई, कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।