क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में शनिवार देर रात गोकशी की तैयारी कर रहे गैंग से बहादराबाद पुलिस-सीआईयू की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी। वहीं, आरोपियों की एक गोली कांस्टेबल के कंधे को छूते हुए निकल गई। घटनास्थल से फरार दूसरा बदमाश पैर टूट जाने के कारण भाग नहीं सका, जबकि तीसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है। घायल कांस्टेबल और दोनों बदमाशों को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। रविवार को जिला पुलिस कार्यालय में एसएसपी अजय सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने जब कोर कॉलेज से चंद दूरी पर गांव भारापुर मार्ग पर खेत में गोकशी की सूचना पर छापा मारा तब मौके पर मौजूद आरोपियों ने फायरिंग कर दी। सीआईयू में तैनात कांस्टेबल नितिन के हाथ को छूते हुए गोली निकल गई। पुलिस टीम के जवाब में फायर करने पर एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी, जबकि एक बदमाश की भागते समय पैर की हड्डी टूट गई। एसएसपी ने बताया कि तीसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल आरोपी सावेज पुत्र भूरा निवासी गांव गंदेबडा थाना फतेहपुर यूपी, बिलाल पुत्र कयूम निवासी चांदपुर गागलहेड़ी जिला सहारनपुर यूपी और कांस्टेबल नितिन को इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया। बताया कि फरार हुए पंद्रह हजार के इनामी गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी गांव चांदपुर गागलहेड़ी जिला सहारनपुर यूपी की तलाश जारी हैं। घटनास्थल से एक गाय, कटान में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, दो मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे और कारतूस मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान एसपी अपराध रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसओ नितेश शर्मा, सीआईयू प्रभारी मनोहर भंडारी मौजूद रहे।