क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। सिकंदरपुर गांव के पेट्रोल पंप पर तीन युवक बाइक पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे। उन्होंने सेल्समैन के साथ गाली गलौज कर हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी। गश्ती पुलिस का सायरन सुनकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन शेखर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार देर रात तीन लोग बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों से तेल डलवाने जाने की बात कही। इस बीच बिना वजह सेल्समैन के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर तीनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक पर सवार मनचलों की तलाश में जुटी है। काली नदी चौकी प्रभारी संजय पुनिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि मनचले युवकों के सिर पर राजनीतिज्ञ नेताओं का हाथ है इसीलिए वह इस तरह की हरकत करते हैं। और उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर भय नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!