क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। भगवानपुर कस्बे में हाईवे पर बने क्रॉसिंग बंद किए जाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। शुक्रवार को ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलकर क्रासिंग खुलवाने की मांग की। इसके बाद क्रासिंग को फिर से खुलवा दिया गया। कस्बा भगवानपुर के मुख्य बाजार के सामने हाईवे पर क्रॉसिंग बनाई गई थी। ताकि लोगों को आने जाने में आसानी मिल सके। बीते गुरुवार दोपहर को एनएच के कर्मचारियों ने क्रॉसिंग पर बड़े-बड़े पत्थर लगाकर उसे बंद कर दिया। ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा से मिलकर क्रॉसिंग को खुलवाए जाने की मांग की। ग्रामीणों की मांग के चलते जेएम मिश्रा ने क्रॉसिंग को फिर से खुलवा दिया है।