क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। जौलीग्रांट में एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जख्मी हालत में आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोटें लगने की वजह से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ज्योति पुत्र स्व़ डीएन लाल निवासी तपोवन एन्क्लेव, नालापानी रोड, देहरादून ने शिकायत में बताया कि उनका भाई बाइक से जौलीग्रांट क्षेत्र से गुजर रहा था। इसी बीच कार सवार हर्षित पुत्र कमल सिंह पटवाल निवासी नेहरू कॉलोनी, देहरादून ने टक्कर मार दी। भाई राकेश ने जख्मी होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।