क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। ऋषिकेश से दिल्ली लौट रहे एक अधिवक्ता की कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी। अधिवक्ता ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद पुलिस ने अधिवक्ता को सकुशल बाहर निकाला। क्रेन से उनकी कार को भी बाहर निकाला गया। अधिवक्ता ने पुलिस की सराहना की। दिल्ली निवासी शशांक राय ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि वह ऋषिकेश से दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार मोहम्मदपुर झाल के पास अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे नाले में गिर गई। वह काफी मशक्कत के बाद कार के अंदर से निकलकर ऊपर बैठ गए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने करीब तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अधिवक्ता की कार को बाहर निकाला।