क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। भाजपा पार्षद ने विधायक लिखी कार लेकर शहर में घूम रहे लोगों के खिलाफ जगजीतपुर पुलिस को शिकायत की है। पार्षद ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पार्षद ने बताया कि भाजपा विधायक चुनाव में कर्नाटक गए हुए हैं, लेकिन उनकी कार के आगे विधायक का बोर्ड लगाकर शहर में घुमाया जा रहा है जो गलत है। पार्षद लोकेश कुमार ने शिकायत में बताया कि बीते 22 अप्रैल को डीएवी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे। जहां विधायक आदेश चौहान की कार में विधायक की प्लेट लगी थी। उन्होंने जानकारी के लिए पुलिस से सूचना मांगी। रिकॉर्डिंग मिलने के बाद पार्षद ने जगजीतपुर चौकी में शिकायत की। लोकेश कुमार ने कहा कि विधायक लिखी कार को चलाने वालों की तलाश कर कार्रवाई की जाएं। चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है।