क्राईम स्टोरी न्यूज़ पौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पर युवक के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि प्रेमचंद्र अग्रवाल के द्वारा जिस प्रकार से बीच सड़क ऋषिकेश में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। उससे यह प्रतीत होता है कि किस प्रकार की गुंडागर्दी भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा की जा रही है। कहा कि ऐसे लोगों को मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी, संजना गुजराल, विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी, सभासद अनिता रावत, गोपाल नेगी, नगर अध्यक्ष भरत सिंह, विजयमोहन नेगी, अमन आदि लोग मौजूद रहे।