क्राईम स्टोरी न्यूज़ नई टिहरी। मुनिकीरेती पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग लड़की को बरामद किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बीती 28 अप्रैल को ढालवाला निवासी मानवेंद्र ने तहरीर दी थी कि उनकी 15 वर्षीय भांजी बीती 25 अप्रैल को नाराज होकर घर से कहीं चली गई है। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। जिसके बाद युवती को खोजने के लिए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर टीम गठित की गई। टीम ने गहन पुछताछ व जांच के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को त्रिवेणी घाटी ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर लिया है। युवती को न्यायलय में पेश किया जा रहा है। युवती को खोजने में एसआई सुनील पंत, प्रवीन सिंह, विपिन सैनी व नरेश तोमर की टीम ने अहम भूमिका निभाई।