क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। भाजपा जिला संगठन ने भगवानपुर ग्रामीण मंडल के साफ छवि रखने वाले, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एडवोकेट अंकुर प्रताप को जिला महामंत्री अनु०मोर्चा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। एडवोकेट अंकुर प्रताप सौम्य व्यवहार के धनी, एवं सामाजिक कार्यकर्ता है। एवं इंजीनियरिंग के साथ-साथ वकालत से भी जुड़े है। अंकुर प्रताप बाल्यावस्था से ही आर०एस०एस० के सामाजिक कार्यकर्ता हैं इन्होंने संघ शिक्षा वर्ग प्राप्त किया हुआ है वह पूर्व में मंडल कार्य वाह एवं खंड में जिम्मेदारी संभाल रहे थे इनकी समाज में महत्वपूर्ण पकड़ है उन्हें जिला महामंत्री जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर एडवोकेट अंकुर प्रताप ने जिलाध्यक्ष धीरज पाल, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,प्रभारी सोनूधीमान एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहां की संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाऊंगा। जिला महामंत्री बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है एवं उनका अपने गांव में समाज के सैकड़ों समर्थकों ने स्वागत किया गया।