क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन कई युवाओं के सपनों को साकार करने में सहायक हो रहा है। खासकर गरीब वर्ग के युवाओं के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा है। शनिवार को सेलाकुई की एक औद्योगिक इकाई में काम करने वाले श्रमिक ने ड्रीम इलेवन में अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं। मूल रूप से चमोली जिले के दशोली प्रखंड की ग्राम पंचायत रांगतोली निवासी गंभीर सिंह खत्री सेलाकुई की एक औद्योगिक इकाई में बतौर श्रमिक की नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि आईपीएल शुरु होने से वो लगातार ड्रीम इलेवन के तहत अपनी टीम बना रहे हैं। शनिवार को भी दोनों मैच में अपनी टीम बनाई, जिसमें से एक टीम ने जीत दर्ज कर एक करोड़ की राशि दिलाई। बताया कि इस धनराशि से अब वो अपना घर बनायेगे और माता पिता को सुख और उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने का काम करेगे ।