क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। हीरालाल मार्ग पर प्रोविजन स्टोर पर सेंध लगाकर 95 हजार रुपये की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी में पुलिस ने आरोपी से करीब 94 हजार 500 रूपये और आवश्यक दस्तावेज बरामद किए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक 28 अप्रैल को प्रोविजन स्टोर संचालक विवेक गोयल ने चोरी की शिकायत दी थी, जिस पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पहचान के प्रयास शुरू किए गए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त हुई, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी ऋषिकेश में बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। तालशी में आरोपी से नगदी के साथ विवेक का पैन और आधार कार्ड भी बरामद हुआ। चोरी में प्रयुक्त प्लास भी पुलिस को मिला है। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि आरोपी अनिल पुत्र सूरज निवासी इंदिरा बस्ती, हरिद्वार में किराये पर रहता है। इससे पहले भी वह कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।