क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। केदारनाथ धाम के लिए ऋषिकेश से फोटो पंजीकरण पर लगी रोक नहीं हटने से बाहरी प्रांतों से आने वाले श्रद्धालु परेशान हैं। बाहरी प्रांतों से आने वाले श्रद्धालु नवनिर्मित ट्रांजिट कैंप में फोटो पंजीकरण के लिए चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन केंद्र पर तैनात कर्मी पंजीकरण अभी शुरू नहीं होने की बात कहकर उन्हें लौटा रहे हैं। केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश से 25 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक यात्री फोटो पंजीकरण पर रोक लगा रखी है। जबकि तीन धाम बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए पंजीकरण हो रहे हैं। पंजीकरण केंद्र प्रभारी प्रेमअनंत ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने के लिए आने वाले तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण नहीं होने से परेशान हैं। लोग खराब मौसम का हवाला दिए जाने पर शांत हो जाते हैं। ऐसे करीब 15 प्रतिशत यात्री है। वहीं, एसडीएम सौरभ सिंह असवाल का कहना है कि फिलहाल ऋषिकेश में केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर लगी रोक के कारण तीर्थयात्रियों के रुकने की सूचना नहीं है। फिर भी रोके गए यात्रियों को ठहराने के लिए पहले से ही धर्मशाला, वेडिंग प्वाइंट और स्कूल चिह्नित किए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!