क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि मायाकुंड से गौरव उर्फ भट्टी पुत्र बलवीर सिंह को देसी शराब के 41 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। चंद्रेश्वरनगर से गुड़िया पत्नी सुरेंद्र को अंग्रेजी शराब की एक पेटी के साथ पकड़ा है। ऋषिकेश-दूनमार्ग स्थित जंगलात बैरियार से कृष्णा पत्नी स्व. राजे निवासी जाटव बस्ती, ऋषिकेश को देसी शराब के 50 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया हैं।