क्राईम स्टोरी न्यूज़ पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को प्रत्येक बूथ में सुना जाएगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। प्रवक्ता जोशी ने कहा कि तीन अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार देश को मन की बात से संबोधित किया था। कल यह 100वीं श्रंखला होगी जिसमें 100 रुपये का डॉलर का भी विमोचन किया जाएगा। कहा कि पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है जिसमें 100 लोगों की उपस्थिति तय की गई है।